देश दुनिया वॉच

लालखदान के समीप पैसेंजर और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर; 10 की मौत कई घायल

Share this

लालखदान के समीप पैसेंजर और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर; 10 की मौत कई घायल

 

 

बिलासपुर।दोपहर लालखदान के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है।ये आंकड़े बढ़ने की आशंका है, वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ।
सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।दुर्घटना में लोको पायलट फंसा रहा, जिसे निकाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का ट्रेन अंदर ही इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के बाद राहत कार्य हुआ प्रारंभ

रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं एसएसपी रजनेश सिंह, कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान- हादसे में 20 से 25 लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया कि कोटमीसुनार से बिलासपुर जाने के लिए आ रहा था। इसी बीच अचानक से ट्रेन में धक्का लगा। बाहर झांककर देखा तो पता चला कि इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था।इस दौरान आनन-फानन में अपने सामान लेकर हम लोग नीचे कूद गए। फंसे लोगों को बाहर निकलने में मदद की। रेलवे के अधिकारी पहुंच रहे हैं। हम अपने घर जाने के लिए अब दूसरी व्यवस्था देख रहे हैं। हादसे में 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं।

ट्रेन के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त, यात्रियों को बाहर निकाल रही रेस्क्यू टीम

कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम लगी हुई है। मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी रहीं।केबिन में फंसे बच्चे की डेडबॉडी निकाली गई।भीषण ट्रेन हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य देर तक जारी रहा। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने केबिन में फंसे एक बच्चे का शव निकाला। केबिन तक पहुंचने में रेस्क्यू कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान

हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महिला आरक्षित बोगी से महिलाओं को निकाला जा रहा है। इसी बोगी से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है।

ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान

कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस का काम कर रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की है।वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टक्कर कैसे हुई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *