रिपोर्टर: दीपक तिवारी
कवर्धा। राज उत्सव का मंच जहां संस्कृति, सभ्यता और सम्मान की पहचान मानी जाती है, वहीं कल रात यह मंच नेताओं की शराबी हरकतों से शर्मसार हो गया। जानकारी के अनुसार, कुछ तथाकथित “छुटभैया नेता” शराब के नशे में धुत होकर पुलिस जवानों से अभद्रता और गाली-गलौज करने लगे।
गवाहों का कहना है कि ये नेता दारू के नशे में इतने बेकाबू हो गए कि मंच के पास मौजूद पुलिस कर्मियों को भी धक्का-मुक्की कर दी और गालियां बकते रहे। आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा और मामला शांत कराया गया।
यह कोई पहली घटना नहीं है — कवर्धा में ऐसे “नशे में धुत नेताओं” की हरकतें कई बार सामने आ चुकी हैं। जनता सवाल पूछ रही है कि जो नेता खुद कानून तोड़ें, वे जनता की सेवा का दावा कैसे कर सकते हैं?
जनता की जुबान:
“जो जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों का ही अपमान करें, वो नेता नहीं, समाज के लिए खतरा हैं!”
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन नेताओं पर कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी हमेशा की तरह “दारू के नशे में भूल” कहकर रफा-दफा कर दिया जाएगा।
