देश दुनिया वॉच

Heavy Rain Alert: आसमान से फिर बरसेगा कहर! आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

Share this

देश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मानसून के विदा हो जाने के बावजूद कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर से दक्षिण तक बादल छा गए हैं और मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में फिर बरसेंगे बादल

इस साल राजस्थान में मानसून सीज़न के दौरान रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई थी। मानसून के विदा होने के बाद कुछ दिनों तक सूखा मौसम रहा, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बादल छा गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश का सिलसिला अब भी जारी

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में मानसून के दौरान शुरू हुई भारी बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश देखी जा रही है। IMD ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और गरजने की संभावना भी जताई गई है।

इन राज्यों में भी बरसेंगे झमाझम बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, सौराष्ट्र, कच्छ और हरियाणा शामिल हैं। इन राज्यों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, आंधी-तूफान और बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *