रायपुर।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित CGPSC भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने चार आरोपियों को जमानत दे दी है। इनमें टामन सोनवानी के बेटे साहिल सोनवानी और नितेश सोनवानी, बजरंग स्पात के डायरेक्टर के पुत्र शशांक गोयल और भूमिका कटियार शामिल हैं। यह जमानत सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मिथल और प्रसन्न वारले की बेंच ने दी है।
बता दें कि, सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने परीक्षा नियंत्रक समेत तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने साहिल सोनवानी, नितेश सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार को जमानत दे दी है।
CGPSC भर्ती घोटाला क्या है?
2020 से 2022 सीजीपीएसी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित अन्य सीनियर अधिकारियों के पद के लिए चयन हुआ था।
आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई और कई लोगों को अनुचित तरीके से भर्ती किया गया। पीएससी के पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी सहित कुछ अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों को परीक्षा में लाभ दिलाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

