— सेवा, संवेदना और विश्वास का सफर जारी
रायपुर, 29 अक्टूबर 2025।
उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, रायपुर ने आज अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ बड़े उत्साह और भावनात्मक माहौल में मनाई। पिछले तीन वर्षों में इस संस्थान ने चिकित्सा सेवा, मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
समारोह का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में भव्य रूप से किया गया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी, मरीजों के परिजन और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा,
“तीन वर्षों की यह यात्रा हमारे सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के विश्वास से प्रेरित रही है। हमने हर दिन ‘क्वालिटी हेल्थकेयर विथ कम्पैशन को अपना मंत्र माना है। ICU, कार्डियक केयर, प्रसूति विभाग, और इमरजेंसी यूनिट में हमने लगातार तकनीकी और मानवीय सुधार किए हैं।”
प्रबंध निदेशक श्रीमती नम्रता सिंह ने अस्पताल की यात्रा को याद करते हुए कहा,
“उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल का निर्माण सिर्फ एक इमारत के रूप में नहीं, बल्कि एक संवेदना के रूप में हुआ है। तीन वर्षों की इस यात्रा में हमने हर वर्ग के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का प्रयास किया है। हमारी प्राथमिकता हमेशा से ‘मरीज केंद्रित देखभाल और ‘मानवीय स्पर्श रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वर्ष में अस्पताल अपने विस्तार के साथ-साथ उच्च तकनीकी सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को और सही ईलाज़ मिल सकेगा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय मिल सकेगी।
सम्मान एवं भविष्य की योजनाएँ:
समारोह के दौरान उन डॉक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अस्पताल की प्रगति में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर केक काटकर वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया।
समापन में:
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। पूरे आयोजन का माहौल उत्साह, कृतज्ञता और गर्व से भरा हुआ था — जो उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल की टीम भावना और मरीजों के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है।


