देश दुनिया वॉच

श्रीराम नाम प्रभात फेरी — शिवरीनारायण में हर सुबह गूंजता है ‘जय श्रीराम’ का स्वर

Share this

श्रीराम नाम प्रभात फेरी — शिवरीनारायण में हर सुबह गूंजता है ‘जय श्रीराम’ का स्वर

नीरज शर्मा

शिवरीनारायण। श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की पुण्यधरा शिवरीनारायण नगर में पिछले लगभग 10 वर्षों से प्रतिदिन प्रातः 5 बजे “श्री राम जय राम जय जय राम” के जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस फेरी में नगर के हर वर्ग के महिला-पुरुष भक्त, युवा और युवतियां सम्मिलित होते हैं।

ढोल, मंजीरे और की मधुर धुनों के साथ यह प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती है, जिससे पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय और राममय हो उठता है। इस आयोजन से नगर में न केवल धार्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि लोगों का पूरा दिन सादगी, शांति और सफलताओं से भर जाता है।

यह प्रभात फेरी हनुमान मंदिर बस स्टैंड से आरंभ होकर मेला ग्राउंड मैदान में आलोप (समापन) होती है। समापन के पश्चात उपस्थित श्रद्धालु हल्के-फुल्के योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य लाभ भी लेते हैं। इसके बाद सभी भक्तजन एक-दूसरे को “राधे-राधे” और “जय श्रीराम” कहकर अपने-अपने निवास स्थान की ओर प्रस्थान करते हैं और अगले दिन पुनः अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं।

इस नियमित धार्मिक कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहते हैं —
कपिल नारायण, विजय चौहान, जीतेन्द्र श्रीवाश, प्रियांसु केवट, रामकुमार कश्यप, कोहिनूर साहू, वासुदेव केवट, दिनेश साहू, दीपक चौहान, आनंद यादव, टिकरी पारा के बच्चे एवं संगीत प्रेमी तथा अन्य गांवों के गणमान्य नागरिक।

शिवरीनारायण का यह अनूठा आयोजन नगर की पहचान बन चुका है, जो भक्ति और एकता का अद्भुत संदेश देता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *