देश दुनिया वॉच

Road Trip! : कभी सोचा है? जाते समय लंबी, मगर लौटते वक्त छोटी क्यों लगती है रोड ट्रिप! जानिए साइंस क्या कहती है

Share this

Road Trip! :  आपने भी महसूस किया होगा — जब हम किसी नई जगह की ओर रोड ट्रिप पर निकलते हैं, तो सफर बहुत लंबा लगता है, लेकिन वापसी का वही रास्ता बहुत छोटा महसूस होता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या हमारी कार की स्पीड बढ़ जाती है, या फिर हमारा दिमाग हमें भ्रमित करता है? आइए जानते हैं इसके पीछे का असली साइंटिफिक कारण

वैज्ञानिकों के अनुसार, यह पूरा खेल हमारे दिमाग की “टाइम परसेप्शन” यानी समय की धारणा का है। जब हम किसी नई जगह पर जाते हैं, तो हमारा मस्तिष्क हर नए दृश्य, मोड़ और अनुभव को स्टोर करने में ज्यादा एक्टिव हो जाता है। इस कारण हमें लगता है कि सफर बहुत लंबा है, क्योंकि हमारा दिमाग उस दौरान ज्यादा जानकारी प्रोसेस कर रहा होता है।

वापसी में दिमाग रिलैक्स हो जाता है

वापसी के दौरान दिमाग पहले से ही रास्ते, दृश्य और अनुभवों से परिचित होता है। इसलिए उसे ज्यादा जानकारी प्रोसेस नहीं करनी पड़ती। यही वजह है कि वही सफर कम समय में पूरा हुआ सा महसूस होता है, भले ही असल में उतना ही वक्त लगे।

इस पर हुई है रिसर्च भी

नीदरलैंड्स की Leiden University के वैज्ञानिकों ने इसे “Return Trip Effect” नाम दिया है। रिसर्च में पाया गया कि लगभग 80% लोग लौटते वक्त सफर को कम लंबा महसूस करते हैं, भले ही वास्तविक समय समान हो।

हमारे मूड और उम्मीदों का भी असर

  • जब हम किसी जगह के लिए निकलते हैं, तो हमें गंतव्य तक पहुंचने की बेचैनी और उत्सुकता रहती है, जिससे सफर लंबा लगता है।

  • वहीं लौटते समय हमारा मूड रिलैक्स होता है और हमें अंदाज़ा होता है कि कितनी देर में पहुंचेंगे — इससे समय जल्दी बीतता हुआ लगता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *