प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

Share this

रायपुर। छठ पूजा जितना नजदीक आ रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ते जा रही है। बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रहा है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस बीच, छत्तीसगढ़ से भी बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या कई ज्यादा है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग-पटना और गोदिंया पटना- गोंदिया के बीच एक फेरे में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें दुर्ग और गोंदिया से 25 अक्टूबर को रवाना होगी। वहीं पटना से 26 अक्टूबर को चलेगी।

छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का उद्देश्य छठ पूजा में शामिल होने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना है। दुर्ग-पटना-दुर्ग और गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच एक-एक फेरे के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

दुर्ग से पटना के बीच चलेगी ट्रेन

दुर्ग से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 08795, 25 अक्टूबर को रात 12:30 बजे दुर्ग से रवाना होगी। यह 1:20 बजे रायपुर, 2:17 बजे भाटापारा, 3:30 बजे बिलासपुर, 4:30 बजे चांपा और 5:28 बजे झारसुगुड़ा होते हुए अगले दिन सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी की ट्रेन संख्या 08796 पटना से 26 अक्टूबर को रात 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच रहेंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य कोच शामिल हैं।

गोंदिया-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08889, 25 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे गोंदिया से रवाना होगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ और झारसुगुड़ा होते हुए अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08890, 26 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे पटना से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 3:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इसमें कुल 22 कोच रहेंगे, जिनमें स्लीपर, एसी टू और सामान्य श्रेणी की बोगियां शामिल हैं।

हावड़ा-नागपुर के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने बताया कि दोनों ट्रेनों में सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा, हावड़ा-नागपुर के बीच भी एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01066 रात 9:30 बजे हावड़ा से रवाना होकर खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया होते हुए शाम 6:20 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *