देश दुनिया वॉच

गांधी चौक लक्ष्मी उत्सव समिति धुर्राबांधा मां लक्ष्मी जी की मूर्ति बैठाकर की पूजा अर्चना

Share this

गांधी चौक लक्ष्मी उत्सव समिति धुर्राबांधा मां लक्ष्मी जी की मूर्ति बैठाकर की पूजा अर्चना

 

बिलासपुर

गांधी चौक लक्ष्मी उत्सव समिति धुर्राबांधा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली की पावन पर्व में लक्ष्मी पूजा के दिन गांधी चौक में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति बैठाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। मां लक्ष्मी जी को भाई दूज के दिन 23 अक्टूबर को बाजे गाजे के साथ गांव के हर चौक चौराहों तक ले जा कर विधि विधान से खुशीयों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गांव के तालाब में माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन किया गया। साथ ही सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना किया। प्रमुख रुप से उपस्थित समिति के सदस्य, अशोक मुन्ना, तिहारू, कन्हैया वर्मा, रोहित वर्मा, कामता वर्मा, राजू गब्बर, ऋकमलेश, रोहित, छगन, प्रमोद, गणेश, मनोज, बिमल, राजू, टेकराम, वर्मा कमलेश, तेजराम, कृपा, गैंदराम सेवक, नरशीग, सुरज, विनोद, सोनू, अजय, छबीलाल, बलराम, गोविंद, देवेन्द्र गोलू, नागेश्वर, कोमल, मुकेश जोगी, रूबी, दुर्गेश, पूरन, परमेश्वर, हर्षद, रमन, मनोहर, टिकेश्वर, रामनरायण, रोशन, मनीष, हेमंत, उमेश, राजेन्द्र, गणराज, करण ।कार्यक्रम में गांव के प्रमुख कलेशर, वर्मा, दुखीत, विद्यानंद, लेखराम, हेमंत‌, भागवत पवन वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, मोहित, अश्वनी, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *