Happy Bhai Dooj : भाई-बहन के रिश्ते और प्यार का त्योहार होता है भाई दूज के दिन बहन अपने भाई के माथे पर चंदन का तिलक लगाती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं और इस मिठाई पकवान खाकर इस त्योहार की खुशियां मनाते हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यमुना मैय्या ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाया था और अपने हाथ का बना भोजन खिलाया था। यमराज ने यमुना से वादा किया कि इसी तरह जो बहन अपने भाई को अपने घर बुलाकर भोजन कराएगी उसे लंबी आयु प्राप्त होगी। इस दिन यमुना नदी में भाई बहन हाथ पकड़कर डुबकी भी लगाते हैं, ताकि उनका रिश्ता हमेशा खुशहाल बना रहे।
भाईदूज के मैसेज, शुभकामनाएं और बधाई संदेश
हैप्पी भाई दूज
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है।
भाई दूज की खूब शुभकामनाएं
भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा मजबूत।
हैप्पी भाई दूज 2025
भाई दूज के इस मौके पर
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए जरूरी हो।
आ गया दिन जिसका था इंतजार,
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशियां हजार
भाई दूज की मिठास तेरे जीवन में घुल जाए,
हर खुशी तेरी झोली में चुपके से आ जाए।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का आया है शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
मैं चंदन का टीका लगाऊं, मिठाई खिलाऊं,
और दुआ दूं के मेरा भाई हमेशा मुस्कुराए।
तेरी जिंदगी में कभी दुख का अंधेरा न हो,
यही कामना है भाई दूज के पावन पर्व की।
हर मुसीबत में तू आगे आया,
बचपन से ही तूने सब दुख मिटाया।
आज तिलक लगाकर यही दुआ है मेरी,
चिरंजीवी हो तू, भैया मेरे.. जग की सारी खुशियां हो तेरी।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार पर भैया जल्दी घर आओ
आकर अपनी बहन से तिलक लगवाओ
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं