दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गौरी-गौरा में विवाद के बाद युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हटाया कर दी गई। नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा का मामला।जानकारी के अनुसार, दो लोग साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद दोनों गौरा-गौरी में पहुंचे और इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।