देश दुनिया वॉच

Big Accident : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी! ओवरलोडिंग और लापरवाही के चलते हुआ हादसा, 8 की मौत…

Share this

Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। चांदशैली घाट पर एक श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में मौके पर ही 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

अस्तंबा देवी मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु

यह हादसा नंदुरबार जिले के शाहदा थाना क्षेत्र में तब हुआ जब श्रद्धालु दर्शन कर अस्तंबा देवी मंदिर से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि चांदशैली घाट के तीखे मोड़ और ढलान पर वाहन का संतुलन बिगड़ा और तेज रफ्तार में होने के कारण पिकअप खाई में पलटती चली गई।

ग्रामीणों ने की मदद

हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतरकर बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचे। पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके नीचे कई लोग फंस गए थे। क्रेन की मदद से वाहन हटाकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया।

कई घायलों की हालत नाजुक

घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स की टीम द्वारा इलाज जारी है, लेकिन कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

ओवरलोडिंग और लापरवाही से हुआ हादसा

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पिकअप में सवारी तय सीमा से अधिक थी और घाट क्षेत्र में चालक ने गति नियंत्रण नहीं रखा। साथ ही, हादसे वाले क्षेत्र में सड़क किनारे रेलिंग या अन्य सुरक्षा इंतजामों की कमी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।

मातम में बदली धार्मिक यात्रा

हर साल की परंपरा के तरह इस बार भी श्रद्धालु अस्तंबा देवी के दर्शन के लिए गए थे लेकिन वापसी के दौरान हुई इस दुर्घटना ने पर्व को शोक में बदल दिया। मृतकों के गांवों में मातम पसरा है और पूरे जिले में गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।

मामले में कार्रवाई तेज

नंदुरबार पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन का कहना है कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *