रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार नवा रायपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. मुख्य राज्योत्सव स्थल पर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि रायपुर पहुँचेंगे और 1 नवंबर को नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे राज्योत्सव 2025 के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. सरकार ने राज्योत्सव को पूरे प्रदेश में जनभागीदारी वाला पर्व बनाने की तैयारी की है.
थीम: “25 वर्षों की विकास यात्रा”
राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ ने जिन उपलब्धियों को हासिल किया है, उन्हें “Journey of 25 Years” थीम के तहत प्रदर्शित किया जाएगा. सभी जिलों में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें विभागीय उपलब्धियाँ और विकास कार्यों की झलक प्रदर्शनी के रूप में दिखाई जाएगी.
दिए. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सुरक्षा, मंच निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी व्यवस्थाओं पर बारीकी से समीक्षा की गई.
छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक भी होगी खास
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य और पारंपरिक कलाओं की प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम पूरी तरह सांस्कृतिक और शालीन होगा, जिसके लिए शासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी प्रकार की अभद्रता या आपत्तिजनक सामग्री शामिल न हो.