प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

गुजरात में नए कैबिनेट का विस्तार, सभी 26 मंत्रियों ने ली शपथ, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम

Share this

अहमदाबाद। गुजरात में कल मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में, उनके अलावा सभी 16 मंत्री ने अपना पद छोड़ दिया। ऐसे में आज कैबिनेट विस्तार का एक बहुत बड़ा राजनीतिक कदम लिया गया।

बता दें कि, नए मंत्रियों की शपथ ग्रहण समारोह आज 17 अक्टूबर 2025 को 11:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें नए कैबिनेट में हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।वहीं रिवाबा जडेजा को भी मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।

बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में लगभग 26 मंत्री शामिल किए गए हैं। इस विस्तार को 2027 की विधानसभा चुनावों की रणनीति एवं राजकीय समीकरण (जातीय, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व) को ध्यान में रखते हुए किया गया माना जा रहा है। नए मंत्रिमंडल की योजनाएँ, विभागों का बँटवारा और अन्य विवरण जल्द सार्वजनिक होंगे।

बता दें कि, ये भाजपा ने गुजरात में कई राजनीतिक प्रयोग किए हैं, जिसमें कार्यकाल के बीच में समूचे मंत्रिमंडल को बदलने का यह दूसरा अवसर है। इस बदल‑फेर के जरिए पार्टी नई ऊर्जा, नए चेहरे और बेहतर समीकरण (जातीय, क्षेत्रीय) को ध्यान में रखकर सरकार को पुनर्गठित करना चाहती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *