CGWATCH शिवरीनारायण नगर में विकास कार्यों के तहत मंदिर और मदरसा हटाने की गई कार्रवाई ।

शिवरीनारायण। नगर के शबरी चौक के समीप बिलासपुर की ओर जाने वाली मार्ग पर स्थित गुरु रूपी हनुमान मंदिर को नगर पंचायत के आदेशानुसार दिनांक 15 अक्टूबर को विधिवत रूप से खाली कर दिया गया। नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक मां संतोषी मंदिर परिसर में स्थानांतरित किया गया।
नगर पंचायत के इस निर्णय को सर्व हिंदू समाज, मंदिर समिति तथा नगरवासियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने नगर के विकास को सर्वोच्च मानते हुए कहा कि नगरहित में कोई भी धार्मिक या सामाजिक अवरोध नहीं आने दिया जाएगा। समय रहते मंदिर स्थल को साफ कर नगर पंचायत को सौंप देने से नगरवासियों की जागरूकता और सहयोग भावना झलकती है।
इसी क्रम में, नगर में स्थित एक मदरसे को भी पूर्व में खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी संबंधित पक्ष द्वारा स्थान खाली नहीं किया गया और अतिरिक्त समय की मांग की जाती रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अगली सुबह तहसीलदार, सी एम् ओ और अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी में मदरसे को हटवाने की कार्रवाई संपन्न कराई। इस दौरान मुस्लिम पक्ष द्वारा अपने सामान को बाहर निकालते हुए स्थान खाली कर दिया गया।
नगर पंचायत अधिकारियों ने बताया कि यह कदम नगर के सौंदर्यीकरण एवं समग्र विकास की दिशा में उठाया गया है। उक्त स्थान पूर्व से ही नगर विकास योजना के लिए प्रस्तावित था। आने वाले समय में इस क्षेत्र में नगर के विकास कार्य किए जाएंगे।

