नगर में दीपावली की रौनक, रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा पूरा बाजार

नीरज शर्मा
शिवरीनारायण। धर्म, आस्था और उल्लास का प्रतीक दीपावली पर्व इस बार नगर में खास चमक बिखेर रहा है। दीपावली के आगमन के साथ ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। हर गली, हर चौक और हर दुकान दीपों की रोशनी और झिलमिल लाइटों से सज-धज गई है। व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी लाइटिंग, तोरण, फूलमालाओं और सजावटी सामग्रियों से सुसज्जित किया है।
बाजारों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग दीपावली पूजा के लिए मिट्टी के दीये, मूर्तियां, सजावट का सामान, मिठाइयाँ, कपड़े, चांदी-सोने के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों में भी दीपावली को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है — वे नए कपड़े, खिलौने और पटाखे खरीदने में मशगूल हैं।
दीपावली के इस महापर्व पर नगर के हर घर में खुशी और रोशनी का माहौल है। लोगों ने अपनी क्षमता और परंपरा के अनुसार खूब खरीदारी की। बाजारों में पटाखों की आवाज़, दीयों की लौ और लाइटिंग की चमक से पूरा नगर मानो रोशनी की चादर में लिपट गया है। दीपावली का उल्लास हर चेहरे पर मुस्कान बनकर झिलमिला रहा है।

