रायपुर |श्री स्वास्तिक ग्रुप का दिवाली पर स्टांप ड्यूटी फ्री ऑफर के साथ बेहतरीन सुविधाओं वाले प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का अच्छा अवसर है। त्योहार को देखते हुए श्री स्वास्तिक ग्रुप ने अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा ऑफर किया है। ग्रुप ने अपने तीन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स अरण्य लेक, श्योर सिटी और प्रगति पर्ल में स्टांप ड्यूटी पूरी तरह फ्री करने की घोषणा की है। यह विशेष ऑफर दिवाली तक है जो निवेशकों और घर खरीदारों के लिए अच्छा लाभदायक और फायदेमंद हो सकता है। यह प्रोजेक्ट्स रेरा में रजिस्टर्ड, और सभी प्रकार के आवश्यक शासकीय कार्यालयों से अनुमोदित हैं। श्री स्वास्तिक ग्रुप के डायरेक्टर सुनील साहू के कहा दीपावली का पर्व शुभता और नई शुरुआत का प्रतीक है। इस समय प्रॉपर्टी में निवेश न केवल पारंपरिक रूप से शुभ माना जाता है बल्कि यह भविष्य के लिए एक सुदृढ़ लाभदायक निवेश भी है। उनके प्रोजेक्ट्स सभी प्रकार के आधुनिक सुविधाओं, उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता के प्रतीक हैं। ये तीनों ही प्रोजेक्ट रायपुर के विकासशील और प्रमुख क्षेत्रों में हैं जहां हर आवश्यक सुविधाएं जैसे स्कूल, हास्पिटल, मार्केट के नजदीक में हैं।
श्री स्वास्तिक ग्रुप का फेस्टिवल ऑफर…तीन प्रोजेक्ट्स पर स्टांप ड्यूटी फ्री
