बिलासपुर वॉच

विश्व मानक दिवस: गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सराफा उद्योग हित में स्वर्णकला बोर्ड गठन पर सकारात्मक आश्वासन

Share this

विश्व मानक दिवस: गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सराफा उद्योग हित में स्वर्णकला बोर्ड गठन पर सकारात्मक आश्वासन

रायपुर/बिलासपुर।राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक पहचान है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में मानकों का पालन पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और नवाचार के लिए अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को गुणवत्ता शपथ दिलाई और कहा कि मानक केवल नियम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं और मानक क्लबों को सम्मानित किया गया तथा बीआईएस और अन्य संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री ने बीआईएस केयर ऐप को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि “जागो ग्राहक जागो” का संदेश समाज में गुणवत्ता और सजगता का प्रतीक है।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सराफा उद्योग की प्रमुख मांग — स्वर्णकला बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकला बोर्ड हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी सुनारी कला और कारीगरों के संरक्षण के लिए यह बोर्ड जरूरी है।

कमल सोनी ने बताया कि बीएसआई सराफा लागू होने से प्रदेश के सराफा व्यापार में पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास दोनों बढ़े हैं, जो व्यापारियों और ग्राहकों के बीच भरोसे की नई नींव रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मांग को लोकहित से जुड़ा विषय बताते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया कि सरकार इस पर शीघ्र निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि सराफा व्यवसाय से जुड़ी नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि व्यापार को नई गति मिले।

कमल सोनी ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के सराफा व्यवसायियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित व्यापारिक वातावरण मुख्यमंत्री के नेतृत्व में साकार होगा।

कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती, कैट अध्यक्ष परमानंद जैन, स्टील रिरोलर्स संघ अध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का संदेश स्पष्ट था — “जब हर नागरिक गुणवत्ता को अपना धर्म मानेगा, तभी सच्चे अर्थों में विकसित भारत का सपना साकार होगा।”

विज्ञापन📣📣

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *