प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG – 2 की मौत : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत, पत्नी और नाबालिग बेटी की हालत गंभीर…..

Share this

रायगढ़/कोरबा। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बिच दो जिलों में अलग अलग हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। जबकि बच्ची समेत दो घायल है। रायगढ़ जिले में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी जान चली गयी। कोरबा में बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे जबकि व्यक्ति की मौत हो गई। वहीँ, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी घायल हो गए।

रायगढ़ में एक की मौत

जानकारी के मुताबिक़, पहली घटना रायगढ़ जिले में हुई। जहाँ सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बिहार के वैशाली जिले के ग्राम बोरीगामा निवासी विरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह देलारी गांव में किराए पर रह रहा था। विरेंद्र कुमार एनआर इस्पात प्लांट में फिटर का काम करता था।

वह काम से लौट रहा था इसी दौरान ग्राम गेरवानी-सरायपाली के बीच स्थित मां काली प्लांट के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना कोरबा की है। कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर एक वाहन से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक़, उदयपुर जिले के केतमा थाना अंतर्गत उमदेवा चौकी क्षेत्र निवासी सुमन साय अगरिया (45) बाइक से अपनी पत्नी संगीता अगरिया (42) और 15 वर्षीय बेटी कृष्णा के साथ पाली के नोनबिर्रा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आये थे। जहाँ से वो वापस उदयपुर जा रहे थे। एक तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में सुमन साय अगरिया की मौत हो गयी। जबकि पत्नी संगीता अगरिया और बेटी कृष्णा घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *