
सामरी विधायक उद्धेशरी पैकरा के अथक प्रयास से मिला 2541.42 लाख बिनगंगा जलाशय योजना के लिए।
कुसमी /वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम ) सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक उद्धेशरी पैकरा लगातार प्रयास कर रहीं है छेत्र की विकास को लेकर,विगत दिनों सामरी विधायक पैकरा के अथक प्रयासों से भाजपा की सरकार ने करोड़ों रुपये का निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। अब पुनः विधानसभा सामरी में बिनगंगा जलाशय योजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने विधानसभा के विकास के लिए लगतार अथक प्रयास कर रहीं है जिसका परिणाम यह हुआ कि वर्षों से लंबित नरसिंहपुर से मारकाडांड के बीच पड़ने वाले महान नदी पर पुल बनाने के लिए करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृती मिली थी। अब पुनः विधायक पैकरा ने सामरी विधानसभा के विकास खंड कुसमी में बिनगंगा जलाशय योजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृती दी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर-नवा रायपुर द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर को जारी किए आदेश के तहत राज्य शासन एतद् द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड-कुसमी की बिनगंगा जलाशय योजना कार्य हेतु लागत राशि रू. 2541.42 लाख (रूपये पच्चीस करोड़ इकचालीस लाख बयालीस हजार) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रस्तावित कार्यों के उपरांत 500 हेक्टेयर खरीफ एवं 230 हेक्टेयर रबी सहित कुल 730 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
