दिल्ली – गत 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में रज़ा फाउंडेशन द्वारा आरंभ श्रृंखला आयोजित की गई जिसमें राजधानी के प्रसिद्ध वायलिन वादक साकेत साहू ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दिल्लीवासियों का दिल जीत लिया, श्रोतागण वायलिन के स्वरों के साथ एकाकार होकर मंत्रमुग्ध हो गए, साकेत ने राग पुरिया धनाश्री प्रस्तुत किया आपके साथ तबला पर दिल्ली के प्रसिद्ध तबला वादक जहीन खान ने बहुत ही बेहतरीन संगत की दर्शकदीर्घा में प्रसिद्ध साहित्यकार श्री अशोक वाजपेयी जी उपस्थित थे।
साकेत के वायलिन वादन से दिल्लीवासी अभिभूत हुए

