प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

महासमुंद विधायक सहित गुड्डा सिन्हा पर मोबाईल लूट का प्रकरण न्यायालय में हुआ पेश पुलिस अधीक्षक, थानेदार अपराधियों को दे रहे हें संरक्षण न्यायालय में होगा फैसल-किसान मोर्चा

Share this

महासमुंद 06 अक्टूबर 2025। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित,अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्रायवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध साढ़े तीन साल से अधिक समय से आंदोलनरत राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही महिला किसान ने श्रीमती राधाबाई सिन्हा,टूकेश्वरी ध्रुव, श्यामबाई ध्रुव,खेमिन साहू,मोहनबाई जलक्षत्रि,धनेश्वरी यादव, ठगन सिन्हा,रमशीला पटेल, रामबाई ध्रुव,पूनई पटेल,अ निशा कौसर, रुक्मणि यादव, कौशल्या यादव, बनवासा यादव, जमुना यदु,रजवंतिन यादव आदि ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषणा को अमल में लाते हुए 8 अगस्त 2025 क्रांति दिवस के पूर्व संध्या महिला किसानों ने राखी बाँधने के बाद विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा को दी थी चूड़ी अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्रायवेट लिमिटेड के गोद में बैठ जाने के विरोध में! सत्याग्रह आंदोलनकारी महिला किसानों द्वारा पहनाई चूड़ी पर बने वीडियो को किसान मोर्चा के दिनेश यादव के हाथ से मोबाईल छीनकर वीडियो डिलीट करना चाह रहा था!आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने लाक नहीं खोला!मोबाईल लूट का आरोपियों पर चलेगा प्रकरण 25 नवम्बर को अदालत होगा आगे का निर्णय!सत्याग्रही किसानों ने कहा संविधान के तहत चलेगा सत्याग्रह आंदोलन, आज माननीय उच्च न्यायलय के आदेश का परिपालन कराने भी संघर्ष कर रहे हें!साथ ही मोबाईल लूट पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए विधयाक के नौकर बन बैठे हें!देना होगा न्यायालय को जबाब!किसान मोर्चा न्यायालय का करेगा अनुशरण!सत्याग्रह स्थल पर लगे नारे जय जवान- जय किसान…. सत्य मेव जयते, भ्र्ष्टाचार बंद करो- बंद करो!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *