CGWATCH सीजी आयडल सिंगिंग कंपटीशन 2025मे राकेश रोशन शाह का हुआ सम्मान

बिलासपुर
सीजी आयडल सिंगिंग कंपटीशन 2025 में 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह का अतिथि रूप में देवकीनन्दन हाल में सम्मान किया गया।
सीजी आयडल सिंगिंग कंपटीशन के डायरेक्टर सुलेमान खान के द्वारा सिंगिंग आइडल कंपटीशन का आयोजन किया गया इसमें बतौर मुख्यअतिथि पूजा अशोक विधानी उपस्थित थीं ।
इस गरिमामय आयोजन में राकेश रोशन शाह को उनके संगीत के प्रति समर्पण तथा प्रदेश में छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान की रुचि को देखते हुए उन्हें सम्मान किया गया।

