रायपुर वॉच

नवम्बर और दिसम्बर के महीने में अनेकों दिन ट्रेन को रद्द किया गया, लगातार हो रहा छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय : विकास उपाध्याय

Share this
11 साल से बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाले साधारण पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को भी संचालित नहीं कर पा रही है
हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के बीच रेल विभाग का अडानी प्रेम के कारण ट्रेनें रद्द
नवम्बर और दिसम्बर के महीने में अनेकों दिन ट्रेन को रद्द किया गया, लगातार हो रहा छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय
हिन्दु केवल वोट के लिए भाजपा का शस्त्र
भाजपा की सरकार में लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ रेल मण्डल से अरबों रूपये की कमाई करती है भारतीय रेल मंत्रालय
सीधे-सीधे अडानी की मालगाड़ियों को चलाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को या तो रद्द किया जा रहा है या तो विलंब से चलाया जा रहा है – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के बीच रेल विभाग का अडानी प्रेम पुनः देखने को मिल रहा है जिसके कारण भरे त्यौहार के बीच ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, सीधे-सीधे अडानी की मालगाड़ियों को चलाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को या तो रद्द किया जा रहा है या तो विलंब से चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को 11 साल से बुलेट ट्रेन का झूठा सपना दिखा रही है, इसका सीधा अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में साधारण पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को व्यवस्थित रूप से संचालित ही नहीं कर पाई है। उपाध्याय ने बताया है कि छत्तीसगढ़ मे हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार के बीच नवम्बर और दिसम्बर के महीने में अनेकों दिन ट्रेन को रद्द किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उपाध्याय ने कहा कि हिन्दु केवल वोट के लिए भाजपा का शस्त्र बनने मजबूर रहते हैं और भाजपा की सरकार द्वारा उन्हीं हिन्दुओं से खिलवाड़ कर लगातार ट्रेनों को रद्द किया जाते रहा है। उपाध्याय ने यह भी कहा कि भारतीय रेल मंत्रालय, छत्तीसगढ़ रेल मण्डल से अरबों रूपये की कमाई करती है। लेकिन देश के रेलमंत्री द्वारा भी यह सब जानते समझते हुए भी इसे अनदेखा किया जाता है और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ हमेशा अन्याय ही होता रहता है। दूसरी ओर भारतीय रेल द्वारा ट्रेन टिकटों की दरों में 1 जुलाई से वृद्धि कर दी गई है जबकि रेल यात्रीयों को अभी भी कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जो केन्द्र की मोदी सरकार और रेलमंत्री के निर्देशों पर किया गया है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द किये जाने पर वरिष्ठ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्यमंत्री तोखन साहू सहित लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद जैसे जनप्रतिनिधि तक मौन बैठे हुए हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ अडानी एवं उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने में ही मस्त हैं और आमजनमानस के प्रति सिर्फ उदार भावना दिखाने का ढोंग कर रहे हैं एवं उनका शोषण करने का ही काम कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल यात्रीयों को इतनी ज्यादा परेशानी हो रही है फिर भी यह सब देखकर भाजपा सांसद, मंत्री एवं विधायकगण चुप्पी साधे हुए बैठे हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *