रायपुर : राजधानी रायपुर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड की धारदार चाकू से वारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि, पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है।
दरअसल, स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक की हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, सद्दाम की गला रेतकर धारदार हथियार से हत्या की गई है। बताया गया कि, सद्दाम दो दिन पहले एक युवती के साथ होटल में आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश की जा रही है जो घटना के बाद से लापता बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है। जो बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती ही मृतक की प्रेमिका है और हत्या की मुख्य आरोपी बताई जा रही है। घटना के बाद नाबालिग युवती ने खुद अपनी मां को फोन कर हत्या की जानकारी दी। मामले में बताया गया कि, मृतक युवक अपनी प्रेमिका पर गर्भपात का दबाव बना रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि, इसी वजह से ही वारदात को अंजाम दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और होटल के कमरे से साक्ष्य जुटाए। पुलिस का मानना है कि हत्या एक दिन पुरानी है। वर्तमान में आरोपी नाबालिग युवती पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है।