आकांक्षा कौशिक व उनके साथियों पर अजाक थाने में अपराध दर्ज

बिलासपुर
विदेशी लहरें के रिपोर्ट पर आकांक्षा कौशिक व उसके साथी गण पर अजाक थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।
विदेशी लहरे ने अपने लिखित बयान में कहा कि मैं ग्राम धौराभाठा थाना हिरीं जिला बिलासपुर का निवासी हूं, पेशे से मोची की काम करता हूं कि दिनांक 13.09-2025 को हमारे गांव धौराभाठा में सडक किनारे एक कृषक पशू की मृत्यु हो गया था जिसका साफ सफाई कर रहा था तभी मेरे साथ मारपीट करने वाली आकांक्षा कौशिक एव अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज हेतू एक लिखित शिकायत पेश किया जो उप पुलिस अधीक्षक अजाक द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को
अवगत कराकर व प्रार्थी से भी पुछताछ करने पर प्रथम दृष्टया उक्त धारा सदर का अपराध होने पर प्रार्थी का नकल आवेदन जैल है- प्रति उप पुलिस अधीक्षक अजाक थाना बिलासपुर जिला बिलासपुर छग, विषय- मेरे साथ मारपीट करने वाली आकांशा कौशिक एवं अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज करने बाबत पत्र महोदय में विदेशी लहरे पिता ईतवारी लहरे उप्न 45 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाठा थाना हिरीं जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी हूं जो मेहर जाति (अनुसूचित जाति वर्ग) से ताल्लूक रखता हूं और अपने जाति आधारित पेशागत कार्य करता हूं जो मेरे पूर्वज भी करते आए है ज्ञात हो कि दिनांक 13-09-2025 को हमारे गांव धौराभाठा में सडक किनारे पर कृषक पशु की मृत्यु हो जाने पर मेरे द्वारा उक्त पशु कि साफ सफाई करने के दौरान आकांक्षा कौशिक व उनके सहयोगी मुझ पर गौ हत्या की झूठी आरोप लगाकर आकांक्षा कौशिक पति ज्याला कौशिक एवं उनके साथियों के द्वारा लात घुसा चप्पल से बहुत मारपीट किये जाति सूचक अश्लील गालीगलौच अधर्मी नीच, आदि हरिजन कहकर मां बहन की गालियां देते हुए अर्द्धनग्न व्यवस्था में कान पकड कर उठक बैठक करवाए और उक्त घटना की विडियों बनवाते रहे और सोशल मीडिया पर वायरल भी किए है। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई कि मैं थाना में खुद के साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट दर्ज ना करवाउ और आरोपियों के द्वारा मुझे ही गौ हत्या का आरोपी लगाकर थाना में झूठा मुकदमा दायर कर जेल भिजया दिया गया। केंदीय जेल बिलासपुर से जमानत पर रिहा हुआ हूं आरोपियों के द्वारा पिटाई करने से मेरी शरीर में अंदरूनी चोटें आई है अभी भी मेरे पसली और छाती में बहूत दर्द है घटना दिनांक से आज 29.09.2025 तक मेरे शरीर में दर्द है जिसे सहकर जी रहा हूं। आंकांक्षा कौशिक एवं आरोपियों के द्वारा मारपीट एवं धमकी से मैं डरा सहमा हुआ था जिसके कारण मैं अब तक घर में चूपचाप बैठा हुआ था लेकिन गांव और समाज के लोगों ने मुझे हिम्मत दी आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाने की साहस दी तो आज मैं रिपोर्ट दर्ज करवाने आया हूं। आरोपियों के द्वारा जब मेरे साथ मारपीट की गई तब हिरीं थाना के पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बिल्हा में मेरा मुलाहिजा करवाया गया था उसके बाद गंभीरता को देखकर जिला अस्पताल बिलासपुर भी ले जाया गया। जिसके आधार पर मेरे साथ मारपीट करने वाले के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की अविलव कार्यवाही करें एवं वीडियो का फरेंसिक लैब के माध्यम से जाच करवा लिया जाए ताकि साक्ष्य की सत्यता के अभाव एवं पुलिस की विवेचना में कमी से दोषियों को कानून से खेलने का अवसर ना मिल सके एवं जाति के नाम पर प्रताडित करने वालों को कानून से सख्त से सख्त सजा मिले। जात हो 15.05.2025 को प्रार्थी विरेद्र बारमते पिता दुजराम बारमते के द्वारा थाना बिल्हा में उपस्थित होकर आरोपी आकांक्षा कौशिक, सोम निर्णेजक, सिध्दार्थ शर्मा पर मारपीट जातिगत गाली गलौच और वीडियो वायरल करने का आरोपी लगाकर एफआईआर दर्ज करवाया था जो कि अपराध क्रमांक 198/25 धारा 126(2),296,351(3),3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया। जांच उपरान्त एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1), (द) (ध) भी जोडी गई लेकिन गौ रक्षक दल हिन्दू संगठनों के दबाव के आकर बिल्हा पुलिस द्वारा आरोपीयों को थाना से मुचलका जमानत दे दिया गया था। जिससे आरोपीयों द्वारा अपराध पुनरावृत्ति करने के लिये मनोबल बढता जा रहा है इसीलिये आरोपी अकांक्षा कौशिक व अन्य उनके साथियों के द्वारा उसी तरह की घटना को बार बार किया जा रहा है जिस पर अभी तक किसी प्रकार का कानुनी कार्यवाही नही किया गया है। अतः महोदय से निवेदन हे आरोपी अकांक्षा कौशिक पिता ज्वाला कौशिक व उनके सहयोगियों पर अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने की सहयोग करें।

