सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर द्वारा यादें लता मंगेशकर का आयोजन 28 सितंबर को
बिलासपुर
सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर द्वारा यादें लता मंगेशकर का आयोजन किया जा रहा है।
राकेश रोशन डायरेक्टर सिंगर 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप ने बताया कि हमारे म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा देश के महान गायक गायिकाओं की स्मृति में यादें कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है, इसी क्रम में 28 सितंबर को महान गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिन के पावन अवसर पर यादें लता मंगेशकर का आयोजन कर हम सभी प्रदेश के गायक कलाकारों के द्वारा उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
राकेश रोशन डायरेक्टर व सिंगर ने बताया कि यादें कार्यक्रम का आयोजन करना हमारे म्यूजिकल ग्रुप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उन गायक कलाकारों के प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना ताकि सभी गायक कलाकारों को हमारे मंच के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर अपने महान गायक कलाकारों को श्रद्धांजलि दे सके।
यादें लता मंगेशकर कार्यक्रम हॉटल एमराल्ड पुराना बस स्टैंड के पास आयोजित है। आयोजन में अतिथि विजयालक्ष्मी रायपुर, संजीव पाल, कमलेश लवहात्रै, शामिल होकर महान गायिका लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।