रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में एक बार फिर से ED की टीम ने दस्तक दी है। इसबार रडार पर प्रदेश की नामी रियल स्टेट कंपनी रहेजा ग्रुप है। जानकारी मिली है कि सुबह से ही उनके घर ED की टीम पूरे दलबल के साथ पहुंच गई और तमाम दस्तावेजों को खंंगाल रही है।
Breaking : छत्तीसगढ़ में फिर ED की धमक, इस बार रडार पर है रहेजा ग्रुप
