CGwatch छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी महासंघ ने भवन बनाने दिया पत्र
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी महासंघ के भवन हेतु पत्र दिया गया जिसमें विधायक निधि से बनेगा भवन। अक्टूबर 2023 को देवेंद्र यादव द्वारा भूमि पूजन किया गया था। विधायक ने बनाने का भरोसा दिलाया की वे अपनी विधायक निधि से फंड दे दिए है। रजक समाज द्वारा हमेश जागरूकता अभियान , स्वच्छता अभियान एवं सभी महा पुरुषों की जयंती एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाते रहते है समाज की हर महीने बैठक होती है । समाज के भवन बनाने से सामाजिक गोविधियों में और तेजी आएगी। रजक समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रदेश स्तरीय संत गाडगे जयंती मनाई जाती है ।समाज गाडगे बाबा के विचारों को माने वालो में से है। आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा जी, मनोज चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ), छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी महासंघ, लाल चंद रजक , प्रेम चंद्र रजक संगठन मंत्री, शिवनाथ रजक,शिव सागर रजक, आकाश कन्नौजिया, प्रकाश कन्नौजिया सलाहकार, छोटू रजक मीडिया प्रभारी, राजन बैठा संत गाडगे युवा टीम, बजरंगी रजक युवा टीम राजकुमार रजक।