देश दुनिया वॉच

CGwatch मेला ग्राउंड बाईपास चौपाटी रोशनी से जगमगाया, स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों में खुशी का माहौल

Share this

CGwatch मेला ग्राउंड बाईपास चौपाटी रोशनी से जगमगाया, स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों में खुशी का माहौल

शिवरीनारायण। नगर के मेला ग्राउंड बाईपास चौपाटी क्षेत्र में अब अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर पंचायत द्वारा इस मार्ग पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिससे पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा है। इस पहल से स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल है।

नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने बताया कि पूर्व में इस मार्ग पर गहरा अंधेरा रहता था, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व लूटमार व नशे जैसी गतिविधियों को अंजाम देते थे। त्योहारों और मेलों के दौरान यहां आपराधिक घटनाओं की शिकायतें भी सामने आती रही थीं। इन समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत ने विकास कार्यों के तहत यह कदम उठाया है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह स्ट्रीट लाइटें पिछले पाँच वर्षों से नगर पंचायत में कबाड़ की तरह पड़ी थीं, जिन्हें सुधारकर नए स्वरूप में क्षेत्र के विकास हेतु लगाया गया है।

अध्यक्ष थवाईत ने कहा कि आने वाले दशहरा उत्सव के दौरान इस मार्ग से नागरिकों का आवागमन अधिक रहेगा। ऐसे में स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों को सुरक्षित वातावरण और सुविधा दोनों प्राप्त होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत सदैव नगर के विकास और नागरिकों की सुविधाओं के लिए तत्पर रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *