नवरात्रि की खुशबू, गरबे की शुरुआत – अविनाश मैग्नेटो मॉल बना मिलन स्थल
रायपुर – इस नवरात्रि, रायपुरवासियों ने एक अनोखे अंदाज़ में उत्सव की शुरुआत की। अविनाश मैग्नेटो मॉल ने शहर में सबसे पहले गरबा व डांडिया की धुन छेड़ी और देखते ही देखते पूरा माहौल खुशियों से भर गया।
शाम 5:30 बजे से रात 8:00 बजे तक मॉल पारंपरिक उत्सव का केंद्र बना रहा। इस बार की थीम थी – एथनिक गरबा जिसमें महिलाओं ने रंग-बिरंगे चणिया-चोली और पुरुषों ने पारंपरिक केडिया पहनकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। खास बात यह रही कि कई महिलाएं ग्रुप में एक जैसी रंग-को-ऑर्डिनेटेड ड्रेस पहनकर आईं, कपल्स ने भी मैचिंग परिधान चुने और सहेलियों ने एक जैसी चणिया-चोलियाँ पहनकर अपनी दोस्ती का रंग बिखेरा।
100 से भी अधिक लोगों ने एकसाथ ताल मिलाकर गरबे का आनंद लिया। बेहद सधी हुई लय, रंग-बिरंगे परिधान और निरंतर घूमते कदमों ने ऐसा दृश्य रचा कि हर ओर उत्सव की ऊर्जा और नवरात्रि का उल्लास ही छा गया। खरीदारी करने आए लोग भी इस नज़ारे में शामिल हो गए और मुस्कानें चारों तरफ़ बिखर गईं।
इस आयोजन को खास तौर पर अविनाश मैग्नेटो मॉल और दीपक शादिजा (वेस्टर्न डांस क्लासेस) ने मिलकर सजाया। उद्देश्य केवल एक था – रायपुर की जनता को एकसाथ जोड़ना और नवरात्र के प्रारंभ का अवसर बनाना।
अविनाश मैग्नेटो मॉल में हुई इस खुशनुमा शुरुआत ने यह संदेश दिया कि नवरात्रि केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि मिलकर खुशियाँ बाँटने का नाम है।