देश दुनिया वॉच

Hindi Panchang Today: 8 सितंबर पितृ पक्ष पहला श्राद्ध पंचांग, बन रहे शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त

Share this

Hindi Panchang 8 सितंबर 2025: 8 सितंबर 2025 को है. इस दिन पितृ पक्ष का पहला प्रतिपदा श्राद्ध किया जाएगा. प्रतिपदा श्राद्ध तिथि को नाना-नानी का श्राद्ध करने के लिए भी उपयुक्त माना गया है. यदि मातृ पक्ष में श्राद्ध करने के लिए कोई व्यक्ति नहीं है, तो इस तिथि पर श्राद्ध करने से नाना-नानी की आत्मायें प्रसन्न होती हैं.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

8 सितंबर का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 8 September 2025)

तिथिप्रतिपदा (8 सितंबर 2025, रात 11.38- 9 सितंबर 2025,रात 9.11)
वारसोमवार
नक्षत्रपूर्व भाद्रपद
योगधृति, शूल
सूर्योदयसुबह 5.57
सूर्यास्त
सुबह 6.48
चंद्रोदय
शाम 6.58
चंद्रोस्त
सुबह 6.24
चंद्र राशि
कुंभ

चौघड़िया मुहूर्त

सुबह का चौघड़िया
अमृतसुबह 06.03 – सुबह 7.27
शुभसुबह 9.11 – सुबह 10.47
शाम का चौघड़िया
चरशाम 6.34 – रात 8.04

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)सुबह 7.37 – सुबह 9.11
यमगण्ड कालसुबह 10.45 – दोपहर 12.18
गुलिक काल
दोपहर 1.52 – दोपहर 3.26
आडल योग
सुबह 6.03 – रात 8.02
विडाल योग
रात 8.02 – सुबह 6.03, 9 सितंबर
पंचक
पूरे दिन

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 8 September 2025)

सूर्यसिंह
चंद्रमाकुंभ
मंगलसिंह
बुधकर्क
गुरुमिथुन
शुक्रकर्क
शनिमीन
राहुकुंभ
केतुसिंह

किन राशियों को लाभ

कर्क राशिआपको अपने रिश्ते को बेहतरीन बनाने के लिए किसी बाहरी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी.  खुद ही रिश्ता बेहतर करने में कामयाब होंगे.

कौन सी राशियां संभलकर रहें

वृश्चिक राशिबचत करने की जरुरत है. नहीं तो पैसों की परेशानी मानसिक तनाव बढ़ाएगी.

FAQs: 8 सितंबर 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    श्राद्ध पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण करें और पंचबलि भोग बनाकर कौए, कुत्ते, गाय, देवता और चींटी को खिलाए.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन धृति और शूल योग बन रहा है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *