प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

ब्रेकिंग : विधायक गुरु खुशवंत साहेब की पहल से आरंग को मिला 21 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का उपहार

Share this

आरंग/नया रायपुर : छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के मार्ग को आगे बढ़ाते हुए आरंग विधानसभा क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण स्वीकृति प्राप्त हुई है।लोक निर्माण विभाग, मंत्रालय (नया रायपुर) द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 को जारी प्रशासकीय आदेश के अनुसार, आरंग विधानसभा अंतर्गत भानसोज-बरछा-मालीडीह -खौली मार्ग का सड़क चौड़ीकरण,मजबूतीकरण पुल पुलिया निर्माण कार्य के लिए ₹21,22,20,000 (इक्कीस करोड़ बाइस लाख बीस हजार रुपये) की स्वीकृति दी गई है।यह स्वीकृति वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल कार्यों के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग संभाग रायपुर द्वारा प्राप्त हुई है।इस मार्ग की लंबाई लगभग 09 किमी होगी।

आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने इसे जनता की जीत और प्रदेश सरकार की दूरदृष्टि बताया है। उन्होंने कहा–हमने संकल्प लिया है कि आरंग क्षेत्र की प्रत्येक सड़क को मजबूत और सुगम बनाया जाएगा। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी की विकासपरक सोच और जनहितैषी दृष्टिकोण का परिणाम है, जिनके प्रति मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

गुरु साहेब जी ने यह भी कहा कि इन मार्गों के सुधार से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्गों के जुड़ाव से कृषि परिवहन और आवागमन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गति को भी बल मिलेगा।

गुरु खुशवंत साहेब जी के (अजा प्राधिकरण)PA सबेरा शर्मा ने जानकारी दी कि स्वीकृत कार्यों की निविदा प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *