रायपुर : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले समेत कई हिस्सों में आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ के प्रमुख ठिकानों पर की गई, जिसमें अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन जांच की।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे चिरमिरी के पोड़ी नवापारा स्थित SECL ओपन कास्ट के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ निवासी AC मनीष गुप्ता के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने दबिश दी। टीम चार गाड़ियों में पहुंची और मकानों को चारों तरफ से घेर कर तलाशी शुरू की।
कार्रवाई के पीछे कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी का आधार क्या है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही वे मीडिया को इस संबंध में कोई जानकारी देंगे। अभी तक अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर में भी आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है। पूरे मामले को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इस छापेमारी से स्थानीय इलाकों में हलचल मच गई है और लोग इसे किसी बड़ी जांच का हिस्सा मान रहे हैं।