देश दुनिया वॉच

क्या 18 जुलाई को आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? जानिए जरूरी अपडेट और शर्तें

Share this

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगली यानी 20वीं किस्त को लेकर अटकलें तेज हैं कि यह 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।

क्या है अब तक की स्थिति?

PM-Kisan की पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों को मिली थी। तब से लेकर अब तक करीब 5 महीने का अंतर हो चुका है। जून बीत गया और जुलाई आधा निकल चुका है, लेकिन अगली किस्त अब तक नहीं आई है। ऐसे में अब 18 जुलाई को एक बड़ी तारीख माना जा रहा है।

18 जुलाई क्यों है खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 जुलाई को पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और संभावना जताई जा रही है कि इसी मंच से वह 20वीं किस्त के ₹2000 किसानों के खातों में जारी करेंगे। PM-Kisan की किस्त हमेशा प्रधानमंत्री द्वारा ही लॉंच की जाती है और उनके कार्यक्रम के मुताबिक ही डेट तय की जाती है।

किस्त पाने से पहले जरूर करें ये 4 काम वरना पैसा अटक सकता है:

 1. eKYC कराना जरूरी

अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसे आप pmkisan.gov.in वेबसाइट या नजदीकी CSC सेंटर से पूरा कर सकते हैं।

 2. बैंक डिटेल्स चेक करें

आपके खाते की स्थिति (Active/Inactive), IFSC कोड और आधार से लिंकिंग अपडेट होना जरूरी है।

 3. बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम देखें

PM-Kisan पोर्टल पर जाकर ‘Beneficiary Status’ में अपना नाम जरूर चेक करें। अगर लिस्ट से नाम गायब है तो ₹2000 नहीं आएंगे।

 4. Farmer Registry अपडेट करें

अब सिर्फ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से काम नहीं चलेगा। फार्मर रजिस्ट्री भी जरूरी हो गई है। इसके लिए राज्य पोर्टल या CSC सेंटर में जाकर फॉर्म भरें।

 किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

  • अगर आप इनकम टैक्सदाता हैं

  • आपके पास संस्थागत भूमि है

  • या आपको 10,000 रुपए से अधिक की पेंशन मिलती है
    तो आप योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे।

 क्या है पीएम किसान योजना?

  • सालाना ₹6000 सीधे बैंक खाते में

  • हर चार महीने में ₹2000 की तीन किस्तें

  • 14.5 करोड़ से अधिक किसान परिवार लाभार्थी

 अब सबकी नजर 18 जुलाई पर

यदि आपने सभी जानकारियाँ अपडेट कर दी हैं तो 18 जुलाई को आपके खाते में ₹2000 आने की पूरी संभावना है। अब देखना है कि क्या मोदी सरकार 20वीं किस्त इसी दिन जारी करती है या फिर कोई और तारीख तय की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *