प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

कांग्रेस विधायक दल की रणनीतिक बैठक आज, मानसून सत्र में आक्रामक रुख अपनाएगी पार्टी

Share this

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 14 से 18 जुलाई तक आयोजित होगा। सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल ने अपनी रणनीति तय करने के लिए आज शाम 4 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर गहन रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी नेतृत्व का निर्देश है कि सभी विधायक अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहें, ताकि सदन में एकजुट और प्रभावी प्रदर्शन किया जा सके।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र में सरकार को कठघरे में खड़ा करने की योजना बना चुकी है। जनहित, किसान, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब किया जाएगा।

कांग्रेस ने सकेत दिए हैं कि उसका रुख इस सत्र में बेहद आक्रामक रहेगा। पार्टी रणनीति के अनुसार, हर मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा और जवाबदेही तय करने की कोशिश की जाएगी।

राज्य की राजनीति में मानसून सत्र के दौरान सियासी तापमान बढ़ने के पूरे आसार हैं। सदन के भीतर कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच तीखा टकराव देखने को मिल सकता है। यह बैठक कांग्रेस के लिए संगठनात्मक एकता और विपक्ष की भूमिका को मजबूती देने का अवसर भी मानी जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *