रायपुर – बीजेपी विधायक और रायपुर जग्गनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने बीजेपी कार्यालय एकात्मपरिषर में मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला हैं। बता दे की राहुल गांधी के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अडानी परिवार के लिए रोक दिए जाने वाले बयान को लेकर बीजेपी विधायक व रायपुर जग्गनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा हैं। पुरंदर मिश्रा ने कहा की भगवान पर टिप्पणी करने वाले ऐसे सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाना चाहिए,भगवान से लगेंगे तो सत्यानाश हो जाएगा। मै सबको चेताना चाहता हूँ की भगवान से मत लड़ो नहीं तो तुम्हरा भी वही हश्र होगा जो अंग्रेज भारत छोड़ कर चले गए।
राहुल गाँधी ने भगवान जगन्नाथ को किया चैलेंज,भगवन से मत लड़ो नहीं तो होगा सत्यानाश :विधायक पुरंदर मिश्रा
