रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण दिन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक आज शाम मुख्यमंत्री के नवा रायपुर स्थित निवास में आयोजित की जाएगी। बैठक का समय शाम 7 बजे निर्धारित किया गया है।
इस बैठक को आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सवालों के जवाब देने और सरकार की रणनीति तय करने के लिए इस बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सत्र में सशक्त और प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही विपक्ष के संभावित हमलों का जवाब किस तरह दिया जाए, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी
गौरतलब है कि मानसून सत्र में सरकार को कई अहम सवालों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में यह बैठक राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।