प्रांतीय वॉच

Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज

Share this

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है। यहां एक ही दिन में 10 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब तक 48 लोगों की जांच कराई गई है। जिसमें लगभग 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें से तीन मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड वार्ड में किया जा रहा है।

बीते दिनों शहर में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है। सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर मरीजों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना मरीज के लिए विकासखंड स्तर पर अलग वार्ड बना दिए गए हैं वहीं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है। लगभग 1 महीने पहले कोरोना मरीज सामने आने के बाद शहर में मरीज के संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच कराई गई थी।

जिसमें 6 पॉजिटिव पाए गए थे वहीं दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब अन्य कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटी पीसीआर से कोरोना की जांच की जा रही है। जिन लोगों को कई दिनों से सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत है, उनका कोरोना जांच कराया जा रहा है। फिलहाल कोरोना जांच में कमी के चलते मामले भी काम आ रहे हैं।

जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेतराम नवरत्न ने बताया कि अब तक 48 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिसमें तीन लोगों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में अभी एक भी मरीज नहीं है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *