कवर्धा। जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां में कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा इलाके में एक बोर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वही पांच लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि, बोर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। रास्ते में अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।