बिलासपुर वॉच

तेज बारिश में बिजली की आंख मिचौली, लोग परेशान

Share this

तेज बारिश में बिजली की आंख मिचौली, लोग परेशान

जरहाभाठा, मगरपारा और तालापारा इलाकों में पूरी रात अंधेरे में गुजरी

बिलासपुर। बुधवार रात तेज बारिश होते ही शहर के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। खासकर जरहाभाठा, मगरपारा, मंझवापारा और तालापारा क्षेत्र में रात 8 बजे से बिजली गुल है। सड़कों से लेकर घरों तक अंधेरा पसरा रहा और लोग गाड़ियों की हेडलाइट के सहारे आने-जाने को मजबूर रहे।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली विभाग के कॉल सेंटर और अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बावजूद न तो कोई जवाब मिला और न ही समाधान। लोगों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि जिम्मेदार अफसर समस्या सुनना तो दूर, फोन तक नहीं उठाते।

कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेअसर
बिजली कटौती की लगातार शिकायतों को लेकर कांग्रेस ने पूर्व में बिजली विभाग का महाघेराव किया था, लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। नागरिकों का कहना है कि “बिजली आती कम है और जाती ज़्यादा है”।

विभाग की सफाई
एसके जांगड़े, अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग ने बताया कि “तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने या लाइन में फॉल्ट की वजह से बिजली बाधित होती है। व्यवस्था को सुधारने का काम जारी है, जल्द समाधान होगा।”

वहीं कुम्हारपारा निवासी अशोक कुमार ने कहा कि “बिजली की आंख मिचौली से लोग बेहद परेशान हैं। कभी दिन में तो कभी रात में बिना सूचना के बिजली बंद कर दी जाती है, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *