रायपुर वॉच

बारिश से बेहाल छत्तीसगढ़, आज फिर अलर्ट में रहेगा प्रदेश

Share this

बारिश से बेहाल छत्तीसगढ़, आज फिर अलर्ट में रहेगा प्रदेश

रायपुर। प्रदेश में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदी-नाले और डैम उफान पर हैं, वहीं मौसम में भी ठंडक घुल गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश से सड़क, यातायात और जनसुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

राजधानी रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबाजार और कांकेर जिलों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटे के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

लगातार हो रही बारिश के कारण कई जलाशय लबालब हो चुके हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, गंगरेल डैम भी पूरी तरह भर चुका है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का यह दौर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *