केंद्रीय जेल गेट पर चाकू लहराकर मारपीट, जान से मारने की धमकी
इस्माइल खान समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज, हिंदू संगठनों ने थाने में जताया विरोध
बिलासपुर। केंद्रीय जेल गेट के सामने आपसी रंजिश के चलते मारपीट और चाकू लहराने की घटना सामने आई है। इस्माइल खान नामक युवक पर न सिर्फ मारपीट बल्कि जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगा है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने इस्माइल खान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ितों के समर्थन में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
घटना उस समय हुई जब एक महिला अपने बेटे से जेल में मुलाकात कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान इस्माइल खान अपने 4-5 साथियों के साथ सोनू नामक युवक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पीड़ित युवक ने बताया कि इस्माइल ने पहले उसे धमकाया, फिर थप्पड़ मारकर चाकू दिखाया।
बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की मां और भाई से भी मारपीट की गई और सामान छीनने का आरोप लगाया गया है। पीड़ितों का कहना है कि यह सब कुछ जेल परिसर के सामने तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा झगड़ा बाहर जाकर करने की बात कह दी।
पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि इस्माइल खान पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।
जेल के सामने लगातार हो रही घटनाएं
केंद्रीय जेल गेट के बाहर इससे पहले भी कई बार झगड़े और विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद न तो जेल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करता है और न ही पुलिस इस क्षेत्र में सतर्कता बरतती है।
“केंद्रीय जेल के सामने मारपीट की घटना हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।”
— एसआर साहू, टीआई, सिविल लाइन थाना