प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

“पचपेडी नाका चौक” का नाम न बदलने मंच ने किया आपत्ति दर्ज

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष रविशंकर साहू के नेतृत्व में आज जोन आयुक्त, जोन क्रमांक 10 नगर पालिक निगम रायपुर (छ.ग.) को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जोन क्रमांक – 10 स्थित पचपेडी नाका चौक का नाम एक समाज विषेश द्वारा संत बाबा गोदडी वाला चौक रखने हेतु आम सुचना जारी करने के पश्चात की गई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन की नीति एवं परंपरा के अनुसार सामाजिक स्थलों, चौक चौराहों आदि का नामकरण छत्तीसगढ़ राज्य के महापुरूषों, देवी-देवताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जनजातीय नायकों अथवा राज्य की सांस्कृतिक धरोहर एवं पहचान से जुड़े ब्यक्तियों के नाम पर किया जाना है।
उक्त नाम स्थानीय संस्कृति, परंपरा एवं सामाजिक स्वीकार्यता से मेल नही खाता है जिससे भविष्य में सामाजिक विवाद की संभावना बन सकती है अत: संगठन का अनुरोध है कि उक्त चौक का नाम किसी मान्यता प्राप्त महापुरुष जैसे शहीद वीर नारायण सिंह, गुरु घासीदास बाबा, भक्त माता कर्मा या अन्य किसी छत्तीसगढिया लोक नायक के नाम पर किया जाए। मंच के जिलाध्यक्ष रविशंकर साहू ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ सदियों से शांत प्रिय और सौहार्दपूर्ण पूर्ण राज्य है भविष्य में किसी प्रकार का सामाजिक विवाद का संभावना ही ना हो, संगठन ने आपत्ति पर उचित कार्यवाही कर उक्त प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
जोन आयुक्त को आपत्ति दर्ज कराने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष रवि शंकर साहू, विजय साहू, मनोज त्रिपाठी, मनोकांत पटेल, राजकुमार जोशी, कृष्णा साहू, दीपक राज, डॉ विजय देवांगन, प्रशांत यादव, लालबहादुर यादव, भीमदेव सोनकर, यशराज सिन्हा एवं स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *