रतनपुर नगर पालिका नवीन भवन निर्माण पुराने स्थान पर ही करने के लिए कांग्रेसियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर नगर पालिका वर्तमान भवन में पर्याप्त जमीन, वही हो नवीन भवन का निर्माण – विधायक अटल श्रीवास्तव
रतनपुर,,,, नगर पालिका परिषद रतनपुर का कार्यालय नगर के हृदय स्थल माने जाने वाले महामाया चौक में स्थित है, नगर पालिका परिषद रतनपुर के नवीन कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है जो कि प्रक्रियारत है, नवीन कार्यालय भवन का निर्माण मेंड्रापारा में किया जाना प्रस्तावित किया गया है, जिससे पूरे नगर में रोष व्याप्त है । उक्त मेंड्रापारा रतनपुर का अंतिम वार्ड है जो रतनपुर कोटा मुख्य मार्ग में स्थित है, उक्त स्थान नगर से अत्यधिक दूरी होने की वजह से नगरवासियों को नगर पालिका परिषद रतनपुर कार्यालय के आवागमन में अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ेगा । महामाया चौक रतनपुर के अधिकांश वार्डो के लिए सही और उचित जगह है जिस वार्ड वासियों को कार्यालय पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होती इसलिए समस्त नगर वासियो की माँग है की मुख्य महामाया चौक में स्थित पुराने कार्यालय भवन के पास नवीन निर्माण हेतु पर्याप्त मात्रा में जमीन मौजूद है , पुराने कार्यालय को बिना तोड़े भवन जो है पीछे रिक्त जमीन पर निर्माण किया जा सकता है, उक्त विषय को लेकर आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रतनपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर बिलासपुर के साथ विचार विमर्श कर ज्ञापन सौपा गया, जिसमें कलेक्टर बिलासपुर द्वारा उक्त भवन निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पार्षद पुष्पकांत कश्यप,पार्षद रामफल श्रीवास,पार्षद अर्चना संतोष सोनी,पार्षद सुनील अग्रवाल,पार्षद शोभा दुबे,आनद जायसवाल,सुभाष अग्रवाल,मदन कहरा,शीतल जायसवाल,जनार्दन भोसले,राजा रावत,रवि रावत,रियाज खोखर,साठिया महाराज,योगेश राज,कृष्ण कश्यप,निलेश मिश्रा सहित अन्य जन मौजूद रहे ।