रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ‘वॉटर वुमन’ के नाम से प्रसिद्ध शिप्रा पाठक ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिप्रा पाठक के सिंदूर पौधरोपण अभियान और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिप्रा पाठक के कार्य समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाले और प्रेरक हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे प्रयासों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर हरिशंकर सिंह भी उपस्थित थे।शिप्रा पाठक के नेतृत्व में चलाए गए पौधरोपण अभियानों ने न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य किया है, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया है।