नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्यवाई…440 नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
तारबाहर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाई
बिलासपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तारबाहर थाना पुलिस और एसीसीयू टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में दबिश देकर दो युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 440 नग नशीली टैबलेट (कीमत लगभग ₹3432) बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तारबाहर में NDPS एक्ट की धारा 21(b) और 22 के तहत अपराध क्रमांक 195/2025 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. कुणाल रजक पिता मनोज कुमार रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा, बिलासपुर
2. राहुल कुमार पाटले पिता संतोष पाटले, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, रानीपारा रतनपुर, बिलासपुर
दरअसल 30 जून को पुलिस सूचना मिली थी कि टिकरापारा निवासी कुणाल रजक अपने एक साथी के साथ पुराना बस स्टैंड के पास सफेद टी-शर्ट पहनकर अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार व एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त रूप से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम ने मौके से दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से नशे की 440 टेबलेट जब्त की। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का संदेश
बिलासपुर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। आमजन से अपील है कि यदि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं या मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।