CRIME NEWS:शराब के लिए पैसे मांगकर राहगीर से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर |सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजोर के पास 30 जून को तीन युवकों द्वारा मोटरसाइकिल से घर लौट रहे एक अधेड़ व्यक्ति को रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने डंडे से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित उमेद राम साहू (55), निवासी चिंगराजपारा, सरकंडा, सुबह करीब 10:30 बजे नगौई उरेहापारा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बिजोर के पास तीन युवकों — प्रहलाद यादव, सूरज साहू, एवं तुषार उर्फ लक्की यादव — ने उन्हें रास्ते में जबरन रोका। आरोप है कि तीनों ने पीड़ित से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और इंकार करने पर गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित के हाथ में गंभीर चोट आई।घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत करके थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को उनके निवास स्थान रामायण चौक बहतराई, थाना सरकंडा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व डंडा भी जप्त किया। आरोपियों को 1 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।