रायपुर से बड़ी खबर: मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के बदले वसूली – CBI ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार, 3 डॉक्टर भी शामिल
रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज, नवा रायपुर को मान्यता दिलाने के बदले मोटी रकम की वसूली के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सीबीआई ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से जुड़े तीन डॉक्टर भी शामिल हैं।
CBI ने इस मामले में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत देश के 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छत्तीसगढ़ में तीन डॉक्टरों सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया। जांच एजेंसी ने बताया कि यह पूरा मामला श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर से जुड़ा हुआ है, जिसमें मान्यता दिलाने के एवज में निरीक्षण दल के डॉक्टरों और बिचौलियों के साथ मिलकर लाखों रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों में डॉ. अशोक डी. शेल्के, डॉ. मंजप्पा और चित्रा मदनहल्ली के नाम सामने आए हैं। सीबीआई ने सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई से मेडिकल क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है और सीबीआई ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई संभव है।