DHAMTARI:मंदिर में बड़ी चोरी.. सोने का हार, मुकुट से लेकर नकदी पार कर गए चोर
धमतरी।धमतरी जिले के कुरूद नगर में स्थित प्रसिद्ध माँ चंडी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में घुसकर माँ के सोने का रानी हार, सोने का मुकुट, कुंडल, बिंदिया, चांदी की चरण पादुका और दान पेटी में रखे नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरो की हिम्मत देखो की माँ चंडी मंदिर कुरूद पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद इतनी बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया गया। इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद से शहरवासियो में काफी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब देवी माँ का मंदिर ही महफूज नहीं, तो फिर आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस करें। इसके पहले भी छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड, एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने जा रहे है।